नई दिल्ली: राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा ने आज नारायणा विहार के महर्षि वाल्मीकि मंदिर मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर नारायणा विहार के निवासियों और वॉलेंटियर्स की काफी तादाद में मौजूदगी रही. वाल्मीकि जयंती के मौके पर राघव चड्ढ़ा ने अच्छी क्वालिटी की सड़कों और अच्छे नालों के सिस्टम के महत्व पर बोलते हुए कहा कि इन आधारभूत सुविधाओं का हक हर नागरिक को है. उन्होंने कहा कि, "पिछले साल, वाल्मीकि जयंती पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनका और बाबा साहब अंबेडकर जी का सपना एक ही है, उन्होंने कहा था कि दलित समाज को मजबूत करने का सबसे अच्छा जरिया है अच्छी शिक्षा. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ा हुआ हूं जो शिक्षा के साथ अच्छी सड़क और नाले के अधिकार पर भी ध्यान देती है.
नारायणा विहार के वाल्मीकि मंदिर में अपने चुने हुए प्रतिनिधि को सुनने के लिए काफी तादाद में स्थानीय लोग इकट्ठे हुए थे. इस अवसर पर श्री चड्ढ़ा ने कहा कि पिछले 12 साल से नारायणा विहार की इस सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था, ये सड़क चलने योग्य नहीं थी. यहां के स्थानीय लोगों की अपील लगातार अनसुनी की गई थी. चुनाव के पहले लोगों ने मुझसे भी ये सड़क बनवाने की मांग की थी, मुझे आज खुशी हो रही है कि आप सभी के समर्थन से मैं इस निर्माण कार्य का उद्घाटन कर पाया हूं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बड़ी संख्या में अप्रामाणिक जांच की वजह से दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि :विशेषज्ञ
श्री चड्ढ़ा ने कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का सपना है कि हर इंसान चाहे वो किसी भी समाज से आता हो उसे उसका उचित सम्मान दिया जाए और उस सम्मान में ये भी आता है कि उन्हें चलने के लिए अच्छी सड़क दी जाए. हमने महर्षि वाल्मीकि मंदिर मार्ग के निर्माण के लिए स्पेशल फंड जारी किया अब मुझे भरोसा है कि निर्माण का ये काम निश्चित समयसीमा में पूरा होगा. आमतौर पर ऐसे कामों में वक्त लगता है लेकिन मैंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया था कि मुझे इस कार्य को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को हर हाल में शुरू करना है और मुझे खुशी है कि उन्होंने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की.
"जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं "ये मेरा कर्तव्य है कि मैं उन सभी लोगों की सेवा करूं जि">राजनीति Team Latestly| Oct 31, 2020 10:21 PM IST