AAP vs Congress: आप और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, अजय माकन के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच विवाद और तीव्र हो गया है. कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "एंटी नेशनल" कहे जाने के बाद AAP ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. AAP ने कांग्रेस से मांग की है कि माकन के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाए.

25 दिसंबर को अजय माकन ने AAP के साथ गठबंधन को कांग्रेस की बड़ी गलती करार दिया था और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें "एंटी नेशनल" तक कह दिया. इसके बाद AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और संजय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने कहा, "कांग्रेस के बयानों से यह स्पष्ट हो गया है कि वे दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रहे हैं."

AAP के नेता संजय सिंह ने कांग्रेस पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और कहा, "कांग्रेस के नेता अजय माकन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. वह जानबूझकर AAP के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं. अगर केजरीवाल 'एंटी नेशनल' हैं, तो वे दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार जैसी सुविधाओं का इंतजाम कैसे कर रहे हैं?"

इस बयान के बाद दिल्ली में राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और AAP के बीच की यह तकरार और भी स्पष्ट हो गई है.