
Delhi New CM Announcement: दिल्ली में 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है. 8 फरवरी 2025 को हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया. हालांकि, सरकार बनने के 10 दिन बाद भी BJP ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. BJP के कुल 9 नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें प्रमुख दावेदारों के रूप में प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा के नाम सामने आ रहे हैं. इनके अलावा मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा शर्मा भी रेस में हैं.
पार्टी अभी यह तय कर रही है कि पूर्वांचली, जाट या पंजाबी सिख समुदाय में से किसे प्राथमिकता दी जाए.
ये भी पढें: Delhi: दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी तिहाड़ जेल पहुंचीं- Video
20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथग्रहण
BJP ने आज, 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके बाद 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में भव्य शपथग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत NDA के अन्य बड़े नेता, मुख्यमंत्री, उद्योगपति, राजनयिक और फिल्मी सितारे भी शामिल होंगे.
AAP ने BJP पर साधा निशाना
AAP ने मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP पर आंतरिक कलह का आरोप लगाया है. AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि BJP में आपसी खींचतान के कारण सरकार गठन में देरी हो रही है, जिससे बिजली कटौती जैसी प्रशासनिक दिक्कतें बढ़ रही हैं. वहीं, BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि AAP केवल प्रासंगिक बने रहने के लिए यह दावे कर रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 5,000 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. SWAT टीम, स्नाइपर्स और एंटी-सबोटाज यूनिट भी अलर्ट पर रहेंगी. इसके अलावा, फर्स्ट-एड कियोस्क और आपातकालीन सेवाओं की भी व्यवस्था की जाएगी.
BJP ने 26 साल बाद दिल्ली में वापसी कर ली है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. अब देखना यह है कि आज, 19 फरवरी को BJP किस नाम पर मुहर लगाती है और कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री!