Sukesh Chandrasekhar on Arvind Kejriwal: 'तुम्हारा अहंकार अब शौचालय में बह चुका है': ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, दिल्ली चुनाव में हार की दी बधाई (View Letter)
Photo- IANS & TW

Sukesh Chandrasekhar on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं. जहां बीजेपी को जीत की बधाइयां मिल रही हैं, वहीं जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें हार की बधाई दी है. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने अपने नए पत्र में लिखा, "केजरीवाल, बधाई हो! जनता ने तुम्हें और तुम्हारी भ्रष्ट पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया."

सुकेश ने दावा किया कि उसने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट हार जाएंगे और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढें: सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखा लेटर, 2025 को बताया नई शुरुआत

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

राजनीति छोड़ने की सलाह

सुकेश ने लिखा कि उसके पिछले पत्रों को देखा जाए तो जो कुछ उसने कहा था, वही हुआ. उसने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, "तुम्हारा अहंकार अब शौचालय में बह चुका है. केजरीवाल और उनके साथियों को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. इसके साथ ही जनता से माफी मांगनी चाहिए. AAP का अगला सफाया पंजाब में होगा.''

पहले भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में जेल में बंद है. इससे पहले भी वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगा चुका है. सुकेश का कहना है कि उसने कई बार चेतावनी दी थी कि जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.

राजनीति में नया तूफान

सुकेश के इस पत्र के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इस पर क्या जवाब देते हैं.