Martyrs' day 2021: पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा में हुए शामिल, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 30 जनवरी: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के अलावा भी इस प्रार्थना सभा में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान यहां पहुंचकर सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात् वहां उपस्थित सभी लोगों का हाथ जोड़कर नमस्कार किया.

इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 73वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की थी.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपिता गांधी को 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि को 'शहीद दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. कोविंद ने राष्ट्रपिता का स्मरण करते हुए कहा कि लोगों को शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की शुचिता और विनम्रता के बापू के आदर्शों का पालन करना चाहिए.

राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं. शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए. आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें.'