एबीपी सी वोटर (ABP C-Voter) के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी 23 से 27 सीटें पा सकती है. वहीं कांग्रेस 12 से 16 सीटों पर कब्जा कर सकती है. NPP के खाते में 10 से 14 सीटें जा सकती हैं. साथ ही अन्य की झोली में 3 से 7 सीटे जाने के अनुमान हैं.
#ABPNewsCVoter #Manipur #ExitPolls 2022: #BJP Is Single Largest, #Congress Could Be 10 Seats Downhttps://t.co/wY3CLxL8CG pic.twitter.com/tcKnZtf0Z7— ABP LIVE (@abplivenews) March 7, 2022
इंडिया टुडे माई एक्सिस पोल 2022 (India Today My Axis Poll 2022) के मुताबिक मणीपुर विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 33 से 43 सीटें मिल सकती है. यानि की इस सर्वे में भी बीजेपी बहुमत का आकड़ा पार करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस की झोली में महज 4 से 8 सीटें जा सकती है. NPP भी 4 से 8 सीटों पर बाजी मार सकती है. अन्य के खाते में 6 से 15 सीटे जा सकती है.
"In Manipur, it's all about individual candidates": @PradeepGuptaAMI, Chairman & Managing Director - Axis My India
BJP's @RakeshSinha01 says he disagrees
Watch #IndiaTodayAxisExitPoll LIVE now | #ManipurPolls #AssemblyElections @rahulkanwal @sardesairajdeep pic.twitter.com/clMxtOs0SX— IndiaToday (@IndiaToday) March 7, 2022
CNN News 18 के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी 32 से 38 सीटें पाकर बहुमत से सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 12 से 17 सीटों पर सिमट सकती है. एनपीपी की बात करें तो उसे 2 से 4 सीटें मिलने के अनुमान है. वहीं बात करें अन्य की उनके खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं
#BattleForStates | CNN News18's Mega Exit Poll Coverage. Here are the numbers for Manipur.#ElectionsWithNews18 #ResultsWithNews18 pic.twitter.com/BJF26o9FoN— News18 (@CNNnews18) March 7, 2022
जन की बात के मुताबिक मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस 10 से 14 सीटों पर सिमट जाएगी. NPP के खाते में 5 से 8 सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 8 से 9 सीटों के मिलने की उम्मीद है
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में भाजपा को 27-31 सीटें, कांग्रेस को 11-17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं एनपीपी को 6-10 सीटें व अन्य को 5-13 सीटें मिलने के अनुमान हैं.
इंडिया न्यूज के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस 10 से 14 सीटों पर कब्जा कर सकती है.
🔴 #ManipurElections2022 | BJP likely to be largest party in #Manipur, exit polls show
Follow live coverage on https://t.co/hMlRpgak2y#PollOfExitPolls #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/dBIILBnBk3— NDTV (@ndtv) March 7, 2022
मणिपुर में सरकार बचाने के लिए बीजेपी खूब म्हणत कर रही है. BJP फिर सत्ता में आयेगी या कांग्रेस को कामयाबी मिलेगी, देखिए क्या कहता है एग्जिट पोल-
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, न्यूज़18 पर देखिए महापोल के नतीजे लगातार...#News18TargetMahaPoll #ElectionsWithNews18 https://t.co/m5KRumhLIG— News18 India (@News18India) March 7, 2022
मणिपुर में सरकार बचाने के लिए बीजेपी खूब म्हणत कर रही है. BJP फिर सत्ता में आयेगी या कांग्रेस को कामयाबी मिलेगी, देखिए क्या कहता है एग्जिट पोल-
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, न्यूज़18 पर देखिए महापोल के नतीजे लगातार...#News18TargetMahaPoll #ElectionsWithNews18 https://t.co/m5KRumhLIG— News18 India (@News18India) March 7, 2022
Manipur Exit Poll 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. इन राज्यों में मणिपुर भी शामिल है. चुनाव के नतीजे (Assembly Election Results 2022) 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले विभिन्न चैनलों द्वारा मणिपुर की जनता का मूड बताने के लिए किये गए Exit Poll के नतीजे सामने आ रहे हैं.
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. मणिपुर में 13 से 29 फीसदी उम्मीवार दागी रिकॉर्ड वाले हैं. यहां 265 में 53 उम्मीदवारों पर मुकदमा चल रहा है. वर्तमान में मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आज जारी होने वाले एग्जिट पोल से मतदाताओं के रुझान को समझा जा सकेगा.
बात करें अगर मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव की तो इसमें कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. 2017 विधानसभा चुनाव नगा पीपल्स फ्रंट ने 4, नेशनल पीपल्स पार्टी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने एक सीट हासिल की थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई थी.
2022 में मणिपुर में भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर सत्ता विरोधी लहर देखी गई थी. वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 73 वर्षीय ओकराम इबोबी सिंह पार्टी की ताकत और कमजोरी दोनों हैं. मणिपुर में सबसे अहम चुनावी मुद्दा अफस्पा रहा.