महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: 162 विधायकों ने ली एकजुटता की शपथ, उद्धव ठाकरे बोले- अब बताएंगे, शिवसेना क्या चीज है?
विधायक एकजुटता की शपथ लेते हुए और उद्धव ठाकरे (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा लगातार जारी है. देश की आर्थिक राजधानी के ग्रैंड हयात होटल में  शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP), कांग्रेस (Congress) और अन्य पार्टियों और निर्दलीय 162 विधायकों की परेड हुई. इसे एक हिसाब से फ्लोर टेस्ट से पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar), सुप्रिया सुले (Supriya Sule), कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बताना चाहते है कि होटल ग्रैंड हयात के अंदर एक मंच सजाया गया था. साथ ही यहां पर संविधान के कवर पेज की तस्वीर लगाई गई थी. होटल में ‘We are 162’ का बैनर भी लगाया गया था.

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां इतने विधायक हैं कि एक फोटो में नहीं आ पा रहे. संविधान में लिखा है सत्यमेव जयते. इसके साथ ही उन्होंने एक तरह से बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में जारी सियासी हंगामे के बीच पहली बार एक साथ नजर आएंगे शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 162 विधायक, संजय राउत ने ट्वीट कर दी जानकारी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- अब बताएंगे, शिवसेना क्या चीज है?

वही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण  ने कहा कि हमारे पास 162 से ज्यादा विधायक हैं. ये नंबर सबलोग देखें. राज्यपाल से लेकर हर कोई देखें कि तीनों पार्टियों के विधायक साथ हैं.

एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने भी अपनी बात विधायकों के सामने रखी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गलत तरीके से ये सरकार बनाई है. साथ ही हम महाराष्ट्र के लिए साथ आए हैं. शरद पवार ने आगे कहा कि कानून के जानकारों का कहना है कि अजित पवार को सस्पेंड करने का फैसला नहीं ले सकते. लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगे.