मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा लगातार जारी है. इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज शाम 7 बजे शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) अपने 162 विधायकों को मीडिया के सामने पेश करेगी. इन विधायकों की परेड मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) और एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) भी मौजूद रह सकते हैं.
जानकारी के अनुसार तीनों दलों के विधायकों को फिलहाल अलग-अलग होटलों में रखा गया है. इसके साथ ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने-अपने विधायकों पर पूरी तरह नजर बनाये हुए है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि हम सब एक हैं. आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार ग्रैंड हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगे. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: अजित पवार को मनाने की NCP की कोशिशें जारी, छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने की मुलाकात
Sanjay Raut, Shiv Sena: We are all one and together , watch our 162 (MLAs) together for the first time at Grand Hyatt (in Mumbai) at 7 pm, come and watch yourself Maharashtra Governor. pic.twitter.com/lzZZdYYyzN
— ANI (@ANI) November 25, 2019
गौरतलब है कि एनसीपी के विधायक दल के नए नेता जयंत पाटिल ने कुछ देर पहले ही कहा कि हम किसी भी समय महाराष्ट्र के राज्यपाल के सामने 162 विधायकों की परेड करा सकते हैं. ऐसे में तीनों पार्टियों के इस फैसले को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
वही दूसरी तरफ एनसीपी से बागी शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल फिर जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाकात की. हालांकि कोई अच्छी खबर सामने नहीं आयी है. जयंत पाटिल ने कहा कि जल्द ही एक और मुलाकात होगी.