![Maharashtra Assembly Election Update 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की जल्द होगी घोषणा, जाने कब होंगे चुनाव Maharashtra Assembly Election Update 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की जल्द होगी घोषणा, जाने कब होंगे चुनाव](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/Maharashtra-Assembly-and-Election-380x214.jpg)
Maharashtra Assembly Election Update 2024: लोकसभा के इलेक्शन के बाद अब सभी की नजरे महाराष्ट्र के विधानसभा के इलेक्शन पर है. जिसको लेकर अब जानकारी सामने आई है. जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन पहले विधानसभा का इलेक्शन हुआ है. जम्मू -कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा इलेक्शन होने के संकेत मिलने लगे है. कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा के इलेक्शन की घोषणा की जा सकती है. चुनाव की घोषणा करने से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग महाराष्ट्र के दौरे पर आएगा.
चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है. सभी राजनीतिक दलों की ओर से बैठकों का दौर भी शुरू हो चूका है. इसके साथ -साथ आयोग के अधिकारियों की ओर से भी लगातार बैठकें की जा रही है. ये भी पढ़े :Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब होगा? जानें इस सवाल पर चुनाव आयोग ने क्या कहा?
मुख्य चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले सभी जिलाधिकारियों से जिले की रिपोर्ट ली है. चुनाव को लेकर जिले के कानून और व्यवस्था, इसके साथ चुनाव के लिए कितने कर्मचारी है, इसकी जानकारी ली गई. जिसके कारण आगामी चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है.
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव कभी भी जारी हो सकता है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 27 और 28 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करनेवाली है. केंद्रीय चुनाव आयोग चुनाव के मद्देनजर राज्य के प्रमुख अधिकारियो के साथ मीटिंग करनेवाली है. इस मीटिंग के बाद महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए ग्रीन सिग्नल मिलेगा,ऐसी जानकारी सामने आ रही है. विधानसभा चुनावों में मुंबई के मतदान केंद्रों की संख्या 10 हजार 111 हो चुकी है. लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनावों के लिए 208 मतदान केंद्र बढ़ चुके है.