Maharashtra Assembly Elections 2019: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया. बीजेपी के इस घोषणापत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा गया है. इसके कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम फडणवीस की तस्वीर लगी है. घोषणापत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है. पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था. आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है.'
जेपी नड्डा ने कहा, 'यह संकल्प पत्र केवल कागज का एक टुकड़ा नहीं है बल्कि एक गंभीर दस्तावेज है और इसे बहुत अच्छी तरह से अध्ययन कर के तैयार किया गया है. कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने घोषणापत्रों और इस तरह के अन्य पत्रों के प्रभाव को कम किया है. उन्होंने कहा, 'घोषणापत्र को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है. हम गरीबों, गांवों, किसानों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ी स्कूल की दीवार.
Mumbai: Bharatiya Janata Party (BJP) Working President JP Nadda and Maharashtra CM Devendra Fadnavis release party's manifesto for the upcoming Maharashtra assembly elections. pic.twitter.com/3b85R3tHiO
— ANI (@ANI) October 15, 2019
जेपी नड्डा ने कहा, 'आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे. पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे. मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों को आपस में जोड़कर संपूर्ण मराठवाड़ा को पाइप लाइन से आपूर्ति करेंगे. कृष्णा कोयना व अन्य नदियों में बाढ़ के कारण बह जाने वाले अतिरिक्त पानी को पाश्चिम महाराष्ट्र के स्थायी सूखे भाग में लेकर जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'आने वाले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियों का निर्माण करेंगे. एक करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे. 2022 तक प्रत्येक घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे. मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.'