भोपाल: मध्यप्रदेश के (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार यानि आज शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के पोहरी (Pohari) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की उपस्थिति में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के उपर तंज कसते हुए कहा कि, 'मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गया कमलनाथ. मैं 25 हजार देता था, बेईमान बोला 51 हजार दूंगा. शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया. ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं.'
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, '18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 46 हजार करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे. 12 तारीख को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराएंगे, तीन साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा.'
मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गया कमलनाथ, मैं 25 हजार देता था, बेईमान बोला 51 हजार दूंगा। शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया। ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/6woSsJvShA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Bypoll 2020: सीएम शिवराज सिंह चौहान 6 दिन में 16 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 4600 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे। 12 तारीख को 11 बजे PM मोदी जी 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराएंगे, 3 साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा : मध्य प्रदेश CM pic.twitter.com/cDSDDfG4BS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2020
बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सरकुला सिंचाई परियोजना का भी भूमि पूजन किया, जिसकी लागत 226.62 करोड़ रुपए है.