लोकसभा चुनाव 2019: मायावती-अखिलेश के हेलीपैड पर सांड ने लोगों को दौड़ाया, हमले में बाल-बाल बचे लोग
मायावती और अखिलेश यादव (Photo Credits: PTI)

कन्नौज. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) के चुनाव क्षेत्र कन्नौज में गुरुवार को एक सांड ने मुसीबत खड़ी कर दी. अखिलेश यादव और मायावती (Mayawati) की रैली से पहले ही सभास्थल पर सांड घुस गया. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में कुछ देर के लिए रैली स्थल पर अशांति फैल गई. पुलिस (UP Police) के जवानों ने सांड को भगाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. कहा जा रहा है कि सांड को भगाने में एक सफाई कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए.

बता दें कि कन्नौज में गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के प्रचार के लिए रैली का आयोजन किया गया था. इसके लिए जनसभा स्थल पर हेलीपैड बनाया गया था. लेकिन, दोनों नेताओं के आने से पहले ही वहां एक सांड घुस गया. यह भी-डिंपल यादव ने छुए मायावती के पैर, बीएसपी प्रमुख ने सिर पर हाथ फेरकर दिया जीत का आशीर्वाद, देखें वीडियो

ऐसे में भीड़ में सांड के घुसने से रैली स्थल पर भगदड़ मच गई. रैली स्थल पर भगदड़ देख वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने काफी मशक्‍कत के बाद सांड को काबू में किया. इस बीच अपने भाषण में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भीषण गर्मी में के बाद भी जनता की यह भीड़ बता रही है कि कन्नौज से बड़ा परिणाम आएगा. अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं और डिंपल यहां आने से पहले मां अन्नपूर्णा मंदिर गए थे.

आधे घंटे देरी से पहुंचे अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने सांड का जिक्र नहीं किया लेकिन सांड से घायल होने वाले शख्स को 23 तारीख के बाद सम्मानित करने का ऐलान जरूर कर दिया.

बाद में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस वाकये को लेकर ट्वीट किया और सरकार को निशाना बनाया.

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) पर निशाना साधा.