लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी बोली-23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है. बताना चाहते है कि सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हिमाचल (Himachal Pradesh) समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी. दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शुक्रवार को दावा किया कि तमाम कोशिशों के बावजूद इस चुनाव में बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटका पाई और 23 मई को 'न्याय और जनता की आवाज' की जीत होगी.

बताना चाहते है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से 'एक व्यक्ति-एक वोट' यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ.'' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- अभिनेता नहीं नेता चुनिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया, ''बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया. 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है.''

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.