15 May, 20:13 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कर्नाटक के भाई-बहनों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं. कर्नाटक की जनता ने विकास के एजेंडा का समर्थन किया, जिसके चलते भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मैं उन कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत की और पार्टी के लिए काम किया.

15 May, 20:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- बीजेपी के विकास के एजेंडे का समर्थन करने और प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए मैं बहनों और भाईयों को धन्यवाद करता हूं.

15 May, 20:10 (IST)

अमित शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण-बहुमत से कुछ ही पीछे हैं. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी इस चुनाव में घोर पराजय हुई. कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैंडिडेट अपनी पारंपरिक सीट से बुरी तरह हारे. कांग्रेस की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे.

15 May, 17:30 (IST)

15 May, 17:28 (IST)

बीजेपी ने कहा सदन में बहुमत साबित करेंगे. जेडीएस-कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार है स्वामी. चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक 190 सीटों के नतीजे आये है. 

15 May, 17:16 (IST)

जानकारी के अनुसार कुमारस्वामी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव को मान लिया है. इसी के चलते उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें कांग्रेस ने समर्थन दिया है और इसी के आधार पर वो सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज शाम 5.30 बजे मिलना चाहते हैं. लेकिन अभी राजभवन से उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं दिया गया है.

15 May, 17:09 (IST)

बीजेपी बहुमत के करीबी है लेकिन पूर्ण बहुमत नही मिला है. जेडीएस भी राज्यपाल से मिलने जाएगी. गवर्नर वजुभाई वाला से मिलने गए है बीजेपी सीएम पद के उम्मीदवार. वही जानकारी के मुताबिक 5.30 बजे कुमारस्वामी राज्यपाल से मिलेंगे. 

15 May, 17:05 (IST)

थोड़ी देर में राज्यपाल से बीएस येदुरप्पा मिलेंगे. रुझानो में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे येदुरप्पा. 

15 May, 16:21 (IST)

बता दें कि कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाते हुए जेडीएस को समर्थन देकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दे दिया है जिसे जेडीएस ने मान लिया है. सूत्रों की माने तो कुमारस्वामी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव को मान लिया है.

15 May, 15:57 (IST)

चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर कुल 2.5 लाख वोटरों में 70,000 से भी ज्यादा वोटर वोक्कालिगा (गौड़ा के समुदाय) समुदाय से हैं. ओबीसी, दलित और मुसलमान वोटरों की संख्या तकरीबन 1.2 लाख है. सिद्धारमैया कुरुबा जाति (ओबीसी) से ताल्लुक रखते हैं.

Load More

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान शनिवार को खत्म हुआ. जिसके बाद कई एग्जिट पोल सामने आये. बता दें कि एग्जिट पोल्स में कुछ में बीजेपी तो कुछ में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी. साथ ही जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नजर आयी. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस-बीजेपी दोनों को ही सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदत लेनी पड़ेगी. हालांकि जेडीएस प्रमुख में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है. उन्होंने नतीजों का इंतजार करने के लिए कहा है. बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक में इस बार 72.13 फीसदी वोट डाले गए. जबकि वर्ष 2013 में 71.4 फीसदी मतदान हुआ था.आज चुनाव नतीजे आएंगे. कौन बाजी मारेगा इसपर सभी पार्टियों की नजर है.

इस चुनाव में 2600 से अधिक उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा जिसके भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. इस बार के चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दों से ज्यादा निजी आरोप-प्रत्यारोप का बोलाबाला दिखाई दिया था. बताना चाहते है कि  2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. क्योंकि एक सीट पर मतदान भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित हुआ था तो दूसरी जगह फर्जी वोटर आइडी कार्ड मिलने के कारण आरआर नगर सीट पर चुनाव टाल दिया गया था, जानकारी के अनुसार अब यहां 28 मई को चुनाव होगा और परिणाम 31 मई को आएगा.

जानकारी के अनुसार  सबसे अधिक 89.97 प्रतिशत मतदान बेंगलुरू ग्रामीण जिले के होसाकोट में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 48.03 प्रतिशत मतदान बेंगलुरू शहरी में दसाराहल्ली में दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोलार जिले के श्रीनिवासपुर (88.40), चिकबल्लापुर (87.86), चामराजनगर के गुंडलूपेट (87.50), और हासन के आकुल (87.32) में भी मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा.

बताना चाहते है कि वर्ष 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाया है.  उस साल रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में जनता दल फिर सत्ता पर काबिज हुई थी.