कैलाश विजयवर्गीय का दावा, झाबुआ सीट से उपचुनाव जीते तो मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: देश में चुनावी माहौल छाया हुआ है. हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं कई राज्यों में उपचुनाव हैं. सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं नेताओं की बयानबाजी इन दिनों सुर्खियों में है. इसी कड़ी में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नया बयान सुर्खियां बटोर रहा है. मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Jhabua Assembly By-election) को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि अगर बीजेपी यहां से जीती, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि जनता अगर यहां से हमें जीत दिलाती है, तो मैं गारंटी देता हूं कि हम प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने यह दावा बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में प्रचार के दौरान किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भानु भूरिया (Bhanu Bhuria) की जीत के बाद सीएम कमलनाथ को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. भानू भूरिया बीजेपी की युवा इकाई के झाबुआ जिला अध्यक्ष हैं. झाबुआ विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पांच बार के सांसद कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuriya) को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने एक युवा चेहरे भानू भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में लागू होगा एनआरसी: BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय. 

कैलाश विजयवर्गीय ने किया मुख्यमंत्री बदलने का दावा-

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियां खम ठोंक रही हैं. कांग्रेस पार्टी जहां राज्य सरकार की योजनाओं के दम पर चुनाव जीतने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी कमलनाथ सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रख रही है. झाबुआ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक जीएस डामोर के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जीएस डामोर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.