Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने चाईबासा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. उन्होंने इस विश्वास को जताया कि भाजपा-एनडीए इस बार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड की पहचान को खतरे में डाल दिया है. उनका कहना था कि ये दल प्रवासियों के समर्थक बन गए हैं और उनकी सहायता से झारखंड की पहचान और जनसंख्या में बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ये दल आदिवासी बेटियों की जमीन और अधिकारों को छीन रहे हैं और उनके लिए कानून लाने का वादा किया, जिससे आदिवासी बेटियों की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किया जा सके.
कांग्रेस ने सीता सोरेन का अपमान किया: PM मोदी
#WATCH | Chaibasa | #JharkhandAssemblyElections2024 | PM Narendra Modi says, "What they have done with our sister Sita Soren - we all have seen it. The thing a leader of Congress has said for Sita Sooren - we all have seen it. It's a disrespect to all tribal mothers and sisters.… pic.twitter.com/VBtphiBmGH
— ANI (@ANI) November 4, 2024
रैली में उन्होंने सीता सोरेन और चंपाई सोरेन जैसे आदिवासी नेताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इससे आदिवासी माताओं और बहनों का अपमान हो रहा है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आदिवासियों के खून से दागी घटनाएं हुईं, जो आज भी याद की जाती हैं.
प्रधानमंत्री ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली में सत्ता संभाली, तब झारखंड का गठन हुआ. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा-एनडीए को वोट दें, क्योंकि यही सरकार उनके "रोटी, बेटी और माटी" के अधिकारों की रक्षा कर सकती है.