Jharkhand  Assembly Elections 2024: झारखंड में आज हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, गढ़वा और चाईबासा में दो चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
PM Modi | Photo Credit- ANI

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज प्रदेश के दौरे पर हैं. भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे के बाद झारखंड के गढ़वा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. गढ़वा में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद चाईबासा पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री बीजेपी की जीत के लिए दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी की पहली सभा गढ़वा में होने जा रही है. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. पीएम मोदी की गढ़वा में होने वाली रैली के चेतना में बनाए गए सभा स्थल पर होगी. यहां पर पीएम मोदी के लगभग एक घंटा रुकने की संभावना है. उसके बाद यहीं से वह चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर आम जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे सभा स्थल की बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की जा रही है. यह भी पढ़े: Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले चरण में 43 सीट पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के 900 से अधिक मतदाता

वहीं कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी द्वारा हर तरफ नजर रखी जा रही है. चार डॉग स्क्वायड टीम को सभा स्थल पर तैनात किया गया है. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और सभी कैमरे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया.

गढ़वा के एसपी ने कहा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम:

गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. रैली को सफल बनाने के लिए प्रशासन अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहा है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी की यह रैली सफल रहेगी.

(इनपुट एजेंसी के साथ)