झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) का बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां 5 चरणों में होने वाले इन चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई. 30 नवंबर को 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. विशुनपुर, लोहरदगा, चतरा, गुमला, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बहरहाल, झारखंड में सियासी पार्टियों की नजर इस बार महिला वोटरों पर ज्यादा हैं. अनुसूचित जनजाति वाली कई सीटों पर तो महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा हैं. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अनुसूचित जनजाति बहुल 10 सीटों पर तो महिलाए किसी भी उम्मीदवार का समीकरण बना या बिगाड़ सकती है.
यह भी पढ़े: NDA में सीट बंटवारे पर पेंच, LJP के नए अध्यक्ष चिराग पासवान ने मांगी 6 सीटें
रिपोर्ट के अनुसार दिलचस्प बात यह है कि इन 10 में से 7 में लोकसभा चुनावों के दौरान महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा थी. झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान 81 सीटों में से अनुसूचित जनजाति के लिए 13 आरक्षित सहित 20 विधानसभा सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक था. सियासी एक्सपर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ सालों में सूबे की महिलाए सियासत को लेकर काफी सीरियस हो गयी है. यही वजह है कि सभी गठबंधन इन महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति बना रहे हैं.
बता दें कि झारखंड में आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होंगे. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.