मुंबई, 8 जनवरी : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं पूनम ढिल्लों के मुंबई खार स्थित आवास में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि पेंटर समीर अंसारी (37) को अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पेंटिंग के काम के लिए आए अंसारी ने खुली अलमारी से कीमती सामान चुराया और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. यह भी पढ़ें : मप्र सरकार ‘सिंहस्थ-2028’ के लिए कुंभ की तर्ज पर सर्वोत्तम कार्यप्रणाली अपनाएगी: मुख्यमंत्री यादव
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं. जबकि उनका बेटा अनमोल खार में स्थित घर में रहता है. यहां पर पूनम ढिल्लों कभी-कभी रुकती थी.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था. इस दौरान, उसने कीमती सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की. आरोपी अंसारी को पुलिस ने बुलाया और जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.
पूनम ढिल्लों ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में की. वह 1980 के दशक में चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म त्रिशूल से की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. हालांकि, उनकी पहली बड़ी फिल्म नूरी थी. उनकी यह फिल्म हिट रही और उनकी पहचान बनी.