Jharkhand Assembly Elections 2019: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट (Third List) गुरुवार को जारी की है. इस लिस्ट में 15 बीजेपी प्रत्याशियों (Candidates) के नाम हैं. बीजेपी की तरफ से जारी इस लिस्ट के अनुसार, पोरियाहाट (Poreyahat) से गजाधर सिंह, बरकट्ठा से जानकी यादव, धनवार से लक्ष्मण प्रसाद सिंह, गांडे से जय प्रकाश वर्मा, बोकारो (Bokaro) से बिरंची नारायण, निरसा (Nirsa) से अपर्णा सेनगुप्ता (Aparna Sen Guptha) और चंदकियारी (एससी) से अमर कुमार बाउरी उम्मीदवार होंगे.
वहीं, सरायकेला (एसटी) से गणेश महाली, चाईबासा (एसटी) से ज्योति बी. तुबिद, मझगांव (एसटी) से भूषण पी. पिंगला, खरसांवां (एसटी) से जवाहर बानरा, खूंटी (एसटी) से नीलकंठ मुंडा, मांडर (एसटी) से देव कुमार धान, सिसई (एसटी) से दिनेश उरांव और कोलेबीरा (एसटी) से सुजान मुंडा बीजेपी उम्मीदवार होंगे. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानें 5 चरणों के चुनावों की तारीख और विधानसभा क्षेत्र.
बता दें कि बीजेपी की तीसरी लिस्ट में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी की तरफ से बुधवार को जारी लिस्ट में सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसमें पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को लोहरदगा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
यहां देखें लिस्ट-
Bharatiya Janata Party has released third list of candidates for upcoming Jharkhand Legislative Assembly elections. pic.twitter.com/yg9olr2VEG
— ANI (@ANI) November 14, 2019
उल्लेखनयी है कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.