बिहार (Bihar) की जहानाबाद (Jehanabad) लोकसभा सीट पर सातवें यानी आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. जहानाबाद में इस बार आमने-सामने के बजाय त्रिकोणीय मुकाबला है. एनडीए की तरफ से जहानाबाद सीट पर जेडीयू (JDU) ने चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (Chandeshwar Prasad Chandravanshi) को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सुरेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. जहानाबाद के मौजूदा सांसद डॉ. अरुण कुमार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की मुहिम में जोर-शोर से जुटे हैं. इन तीनों के अलावा कई निर्दलीय भी जहानाबाद सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जहानाबाद संसदीय सीट पर डॉ. अरुण कुमार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के टिकट पर चुनाव जीते थे. उस चुनाव में आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा थी. हालांकि अब आरएलएसपी महागठबंधन में शामिल है. इसके साथ ही डॉ. अरुण कुमार इस बार राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) नामक अपनी पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव और एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के बीच मुकाबले को डॉ. अरुण कुमार त्रिकोणीय बना रहे हैं. इसके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर चंद्रप्रकाश को जहानाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बक्सर सीट पर अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह में से कौन होगा विजेता?
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हुए. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई को हुआ और सातवें व अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.