भोपाल, 14 नवंबर : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था पटवारी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा, "10 महीने पहले 'मोदी की गारंटी' के नाम पर भाजपा को बहुमत मिला था, लेकिन आज 10 महीने बाद कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई."
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "हमने सुना था कि प्राचीन काल में गुलामों की मंडी लगती थी, जिसमें उनकी बोली लगाई जाती थी. पीएम मोदी के नए भारत में जनप्रतिनिधियों की मंडी लगती है और उनकी बोली लगाई जाती है. इस मामले में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा पीड़ित और चर्चित रहा है." उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में जनादेश को सिर-माथे पर लेना चाहिए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास मर्यादाओं की जगह नहीं है. राजनीतिक रूप से जनता क्या सोचेगी, भाजपा ने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है." यह भी पढ़ें : शाहरुख को जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी वकील को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से करीब 100 शिकायतें अलग-अलग समय पर कीं. जाति विशेष के लोगों को बूथ एजेंट बनाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने की शिकायत, अतिसंवेदनशील बूथों, आचार संहिता के छह दिन पहले वन विभाग के उपसचिव को कलेक्टर बनाकर भेजने की शिकायत की गई.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक कार्यकर्ता ओं बनाने का चलन बना दिया है. कांग्रेस नेता ने उपचुनाव के दौरान दलितों पर हुए हमलों को लेकर 18 नवंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उन्होंने उपचुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की.