International Yoga Day 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान-अरविंद केजरीवाल सहित इन नेताओं ने किया योग, देखें तस्वीरें 
भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और धर्मेंद्र प्रधान योग करते हुए (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. 21 जून यानि आज भारत सहित दुनियाभर में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कोहराम  को ध्यान में रखते हुए इस बार की थीम "घर पर योग और परिवार के साथ योग है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में योग बहुत जरूरी है. पीएम ने कहा कि योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता है.योग का अर्थ ही है- ‘समत्वम् योग उच्यते’अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है. इसी कड़ी में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), मुख्तार अब्बास नकवी,  श्रीपद नाइक, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सहित देश के कई नेताओं ने भी घरों पर ही योग किया है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! दिल्ली में पर योग करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2020: पीएम मोदी बोले- कोरोना संकट में योग की ज्यादा जरूरत, जानिए प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में अपने निवास पर योग किया. देखें तस्वीरें

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने घर पर अपने परिवार के साथ योग किया-

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर किया योग, देखें तस्वीरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने आवास पर योग किया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया योग, देखें तस्वीरें

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने आवास पर योग करते हुए, देखें तस्वीरें

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और गिरिराज सिंह ने आज किया योग. देखें तस्वीरें

वहीं आज पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग एकता के लिए एक शक्ति के तौर पर उभर कर सामने आया है और मानवता के बंधनों को गहरा बनाता है. इसमें भेदभाव नहीं है। यह जाति, रंग, लिंग, विश्वास और राष्ट्रों से परे है. योग को कोई भी अपना सकता है."