VIDEO: महंगाई से आम आदमी और गरीबों की कमर टूटी, लेकिन बीजेपी की महिला नेता का कहना महंगाई नहीं है, कहा ,'500 खर्च के बाद भी 1000 रूपए बचेंगे'
Credit-(Twitter-X)

कोल्हापूर, महाराष्ट्र: महंगाई आसमान छू चुकी है, आम आदमी और गरीब लोगों की कमर टूट चुकी है. बावजूद इसके कई लोगों को महंगाई दिखती ही नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो कोल्हापुर के हातकंणगले के बीजेपी नेता नीता दांडेकर का सामने आया है.इस वीडियो को देखने के बाद और इस  महिला नेता की बातें सुनकर आपको भी हैरानी होगी.

ये महिला नेता कहती है की एक तेल का डिब्बा 1500 रूपए था, जिसको 2200 रूपए किया गया. कौन सी ऐसी महिला है जो महिने का 10 किलों का तेल इस्तेमाल करती है. घर में अगर चार लोग होंगे तो महिने का डेढ़ से दो किलों तेल बहुत हो गया. महंगाई बढ़ी होगी, तो कितना बढ़ी होगी, सभी मिलाकर , दाल, तेल, शक्कर, घी, सब्जियां, सभी खर्च मिलाकर 500 रूपए से ज्यादा एक रुपया भी नहीं जाएगा. ये भी पढ़े:फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को बीजेपी नेता ने मारी लात; विवाद बढ़ा तो शख्स बोला हमारी 30 साल से दोस्ती है: VIDEO

बीजेपी महिला नेता का कहना 500 रूपए में चलता है घर खर्च 

500 रूपए खर्च होने के बाद भी हमारे भाई ने 1 हजार रूपए एक्स्ट्रा दिए हुए है ना. राशन फ्री किया है, 3 सिलेंडर फ्री किया है, इसमें 500 रूपए महंगाई के चलते खर्च भी हुए तो भी हजार रूपए हमारे पास रहेंगे. इसके बाद ये महिला नेता दुसरी महिलाओं से कहती है की ये सभी बातें हमें महिलाओं को समझानी होगी.

बताया जा रहा है की ये बीजेपी की महिला नेता नीता दांडेकर माने पहले जयसिंगपूर शहर की पूर्व नगराध्यक्ष थी. इनके ससुर अशोक माने महायुती के उम्मीदवार है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 60.6K लोगों ने देखा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे है.