भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए तैयार होना चाहिए : राहुल गांधी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 9 मार्च : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए. चीन के साथ सीमा तनाव से निपटने को लेकर केंद्र की तीखी आलोचना करने वाले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय बलों को 2.5 मोर्चे की लड़ाई के लिए बनाया गया है. यह अब अप्रचलित है. हमें एक सीमाहीन युद्ध की जरूर तैयारी करनी चाहिए."  यह भी पढ़े:  राहुल गांधी ने सिंधिया पर किया कटाक्ष कहा - सिंधिया कांग्रेस के CM बन सकते थे,लेकिन भाजपा में बैकबेंचर बन गये

उन्होंने कहा कि यह पिछली प्रैक्टिस और विरासत प्रणालियों के बारे में नहीं है. यह हमारे सोचने के तरीके को बदलने और एक राष्ट्र के रूप में कार्य करने के बारे में है.

राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते अपने ट्वीट में चीन पर कहा था कि चीन ने भारत को धमकाने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर सेना को जुटाया.

उन्होंने कहा था कि मेरे शब्दों को याद रखना, डेपसांग में हमारी जमीन चली गई और डीबीओ असुरक्षित है. भारत सरकार की कायरता भविष्य में दुखद परिणाम देगी.

राहुल गांधी उत्तरी लद्दाख में भारत की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी का जिक्र कर रहे थे.