![भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, रवीश कुमार बोले- 'आपकी मीडिया 'फेक न्यूज़' फैला रही है' भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, रवीश कुमार बोले- 'आपकी मीडिया 'फेक न्यूज़' फैला रही है'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/Raveesh-Kumar-ANI-380x214.jpg)
नई दिल्ली. भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत करने के लिए सहमत होने का दावा खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) को भी इस मामले में लताड़ा है. भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान (PAK) को कड़े जवाबों के दौर की यह एक और कड़ी है. ज्ञात हो कि दावा किया गया था कि भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने की इच्छा जताई है और भारत सभी पड़ोसी देशों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी अच्छे संबंध कायम करना चाहता है.
इस कड़ी में विदेश मामलों के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kuma) ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने औपचारिक तौर पर बधाई संदेश के जवाब में यह बात कही थी कि भारत (India) अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भी अच्छे रिश्ते और सहयोग चाहता है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी कार्रवाई सफल रही: प्रवक्ता रवीश कुमार
Raveesh Kumar, MEA: In the letter that PM Narendra Modi wrote to Pakistan PM Imran Khan had mentioned about #KartarpurCorridor as well. It was written that, “We will continue to work for early operationalisation of Kartarpur Corridor, functional all year round.” pic.twitter.com/R45J4Oi1Il
— ANI (@ANI) June 20, 2019
रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही. वे बधाई संदेश मिलने के बाद उठे सवालों का जवाब दे रहे थे. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी.
Raveesh Kumar, MEA on extradition request for Mehul Choksi: We have told them (Antigua) about the urgency. There is a certain process that has to be followed. What we were told is that the extradition request still remains under the consideration of Antigua & Barbuda authorities pic.twitter.com/oA2savjiHm
— ANI (@ANI) June 20, 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा- मुझे लगता है कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाना ही होंगे. यदि हम पाक (Pakistan) की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो हमारा रूख वही रहेगा. पिछले कुछ समय में हुई अल्पकालिक कार्रवाई से हम किसी भी तरह मूर्ख नहीं बनने वाले हैं.
MEAr: I think we've made it clear time&again that Pakistan has to take action which is irreversible. Unless we are convinced that action has been taken on the ground, & not the temporary action which we've seen several times in the past. We won't be fooled by some cosmetic action pic.twitter.com/zc67T5bPx1
— ANI (@ANI) June 20, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया ने राजनीतिक सूत्रों का हवाला देते हुए यह दावा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने बधाई संदेश के जवाब में पड़ोसी देशों के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है.