Congress Opposed Kumar Vishwas's Remarks: कवि कुमार विश्वास का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर इशारों-इशारों में तंज कसा है. कुमार विश्वास ने कहा है, "अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए, ताकि घर की लक्ष्मी को कोई और न उठा ले जाए." इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सुप्रिया श्रीनेत ने 'एक्स' पर लिखा, "अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो, तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करेंगे?"
सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर साधा निशाना
अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे?
ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है
कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2024
सोनाक्षी सिन्हा वाले बयान को बताया घटिया
कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार के इस बयान को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर घटिया तंज बताया है https://t.co/df4m5kV2uZ
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) December 23, 2024
धर्म या शादी के फैसले पर सवाल क्यों?
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयानों से कुमार विश्वास ने अपनी असल सोच को उजागर किया है. विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और प्रेम पर होती है, न कि किसी लड़की को किसी के द्वारा "उठा लिया जाने" पर. प्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि क्या एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने का हक नहीं होना चाहिए. उन्होंने ये भी पूछा कि क्या कुमार विश्वास को किसी के धर्म या शादी के फैसले पर सवाल उठाने का अधिकार है?
'रामायण के उदाहरण का गलत उपयोग'
सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास ने रामायण का जो उदाहरण दिया, उसमें प्रेम और आपसी सम्मान की बात की गई है, जबकि उन्होंने जो बयान दिया, वह उसकी पूरी तरह से उलट है. उन्होंने कुमार विश्वास की सोच को संकीर्ण बताते हुए उन्हें अपनी गलती मानकर माफी मांगने की सलाह दी. हालांकि. इस विवाद पर सोनाक्षी सिन्हा या शत्रुघन सिन्हा की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.