हैदराबाद. देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसे लेकर कांग्रेस सहित तमाम दल आक्रामक हैं. दूसरी तरफ लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान ने भी पार्टी की चिंता बढ़ा रखी है. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुगल काल के बाद भारत की जीडीपी (GDP) गिरने के बयान पर हमला बोला है. ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम योगी ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें किसी भी चीज की जानकारी नहीं है. उन्हें इस बारे में किसी एक्सपर्ट से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी किस्मत से यूपी के सीएम बन गए हैं.
ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि मेरा सिर्फ एक मुद्दा यह है कि बीजेपी ने छह साल के कार्यकाल में क्या किया है? बेरोजगारी, छंटनी, 5 फीसदी जीडीपी के बारे में क्या कहा जाए?'
ओवैसी का पलटवार-योगी को किसी चीज का नहीं है ज्ञान-
Asaduddin Owaisi,AIMIM on Yogi Adityanath's statement,'India's GDP declined after Mughals': He has proved that he has no knowledge of anything, he should ask an expert. He's lucky to be CM of UP. My only point is what has BJP done in 6yrs?What about unemployment, layoff, 5%GDP? pic.twitter.com/mQdlenbOMG
— ANI (@ANI) September 28, 2019
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकनॉमिक फोरम-2019 के उद्घाटन सत्र के दौरान कहा था कि मुगलकाल शुरू होने से पहले विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी एक तिहाई से ज्यादा यानी 36 फीसदी के करीब थी और भारत में अंग्रेजों के आगमन तक यह घटकर 20 फीसदी रह गई. यह भी पढ़े-NRC पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- BJP को लेना चाहिए सबक, अवैध प्रवासियों के मिथक का हुआ भंडाफोड़
उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'जाहिल' बताया था.