हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि हरियाणा खेलों के हब के रूप में उभर रहा है. युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रदेश में नई खेल नीति बनाई गई है. अब खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं नवंबर 2021 में पंचकूला में आयोजित होंगी, इनकी तैयारी हरियाणा दिवस पर शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्यस्तरीय हरियाणा दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया, "इस बार खेलो इंडिया कार्यक्रम का मेजबान हरियाणा है. इसलिए सभी युवाओं को आज संकल्प लेना होगा कि हमें इतनी मेहनत करनी चाहिए कि हम पिछले वर्ष में दूसरे नंबर पर आए थे, मगर अब इन खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें, इसके लिए हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को विशेष सहूलियत दे रही है."
उन्होंने सबसे पहले हरियाणा बनने के 54 वर्ष पूरे होने पर सबको बधाई दी और उन्होंने पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा, "आज का दिन संकल्प लेने का है, सभी युवाओं को संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा, तभी प्रदेश तरक्की करेगा." उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ी को ओलंपिक में मिलने वाले 15 लाख रुपये की राशि में से मेडल लाने से पहले ही 5 लाख रुपये देने की पहल की है, ताकि खिलाड़ी इस राशि से अपनी तैयारी कर सके."
उन्होंने कहा, "युवा खेलों से जुड़े, इसके लिए प्रदेश में 525 खेल नर्सरी बनाई गई. इतना ही नहीं, गांव के लोगों की खेलों में रुचि बढ़े, इसके लिए खेल व्यायामशालाएं बनाई गईं तथा खेल स्टेडियमों का सुधारीकरण किया जा रहा है. प्रदेश के शहरों में खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें खेलों की सभी सुविधाएं मिल सकें. हमारा संकल्प है कि हरियाणा खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करे."
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी खेलते समय जब गंभीर रूप से चोटिल हो जाते थे, तो इलाज के लिए उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता था, अब हरियाणा में 4 इंजरी सेंटर बनाए जा रहे हैं, इनमें से रोहतक के सेंटर पर काम शुरू हो गया है और जल्दी ही दूसरे सेंटर भी बना दिए जाएंगे. अब खिलाड़ियों को अपने इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राई स्पोर्ट्स स्कूल का दर्जा बढ़ाकर उसे विश्वविद्यालय के दर्जा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2021 में भी खेलेंगे Mahendra Singh Dhoni
स्टेडियम में हरियाणा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल विभाग की ओर से जारी एप की लॉन्चिग की. इस एप को 'खेलो हरियाणा' नाम दिया गया है. इस एप के माध्यम से खिलाड़ी खेलों से संबंधित हर जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. खिलाड़ियों को इस एप के माध्यम से खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी मिलती रहेगी.