ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बीजेपी के कई नेता लगातार हैदराबाद में जाकर बीजेपी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से पहले चारमीनार से सटे भाग्यलक्ष्मी मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने रोड शो किया और फिर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने रोहिंग्या के मुद्दे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर तंज कसा और कहा कि रोहिंग्या पर जब हम कार्रवाई करते हैं तो ये लोग शोर मचाने लगते हैं. ओवैसी एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर मैं कुछ करता हूं.
बता दें कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था. जिसमें तेजस्वी ने उन पर रोहिंग्या मुसलमानों को हैदराबाद में जगह देने का आरोप लगाया था. उसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर पलटवार किया था और कहा था कि अगर 30,000 रोहिंग्या (Rohingya) आए हैं तो गृहमंत्री अमित शाह कर क्या रहे हैं? ओवैसी के इसी बयान को लेकर अमित शाह ने पलटवार किया है. GHMC Elections 2020: अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़.
ANI का ट्वीट:-
#WATCH When I take action then they create ruckus in Parliament. Tell them to give in writing that Bangladeshis & Rohingyas have to be evicted... who takes their side in Parliament?: Home minister Amit Shah on Owaisi's remark 'If there're illegal Rohingyas here,what is HM doing?' pic.twitter.com/i4Lppa7J72
— ANI (@ANI) November 29, 2020
गौरतलब हो कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कुल 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी. अमित शाह ने निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो कर के बीजेपी की स्थिति को और भी मजबूत करने की कोशिश की. पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(TRS) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब बीजेपी( BJP) को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं. बीजेपी इस बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.