GHMC Elections 2020: अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
अमित शाह भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करते हुए ( फोटो क्रेडिट- ANI)

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं. वहीं, अब मैदान पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी उतर गए हैं. रविवार को अमित शाह ने हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा के बाद उनका सिकंदराबाद में रोड शो शुरू हुआ. अमित शाह के रोड शो में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई. लोगों ने फूलों की बारिश कर के अमित शाह का स्वागत किया. रोड शो के बाद अमित शाह बीजेपी दफ्तर में मीडिया से प्रेस वार्ता करेंगे.

हैदराबाद निकाय के चुनाव में बीजेपी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) मात देने के लिए पूरी रणनीति बना ली है. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैदराबाद में गए थे. जहां पर उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा था उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद इलाहाबाद का प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा. फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता है?' GHMC Elections 2020: हैदराबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई दहाड़, कहा- जब फैजाबाद अयोध्या बन सकता है तो हैदराबाद भाग्यनगर क्यों नहीं?

अमित शाह ने मंदिर में की पूजा:-

रोड शो में उमड़ी भीड़:-

गौरतलब हो कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कुल 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा. पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(TRS) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब बीजेपी( BJP) को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं. बीजेपी इस बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.