नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए वोट डालें जा रहें हैं. जिसके बाद इन वोटों की गिनती होने के बाद पता चलेगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. इससे पहले ही विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कवायद तेज हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने को लेकर शनिवार को राहुल गांधी और शरद पवार से मुलाकात की थी. वहीं अगले 24 घंटे के अन्दर चंद्रबाबू नायडू ने राहुल और शरद पवार से रविवार को एक बार फिर से मुलाकात की. इस बीच खबर है कि शाम पांच बजे यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी चंद्रबाबू नायडू मुलाकात करने वाले है.
चंद्रबाबू नायडू शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने से पहले उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकत की थी. सूत्रों की माने तो मायावती-अखिलेश से मुलाकात सकारात्मक रहा. अब ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकत के बाद क्या बात होती है. दोनों नेताओं के मुलाकत पर लोगों की नजर होगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे मोर्चे की कोशिशें तेज, अरविंद केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू
बता दें कि टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र से बीजेपी को दूर करने को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को नायडू ने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इन प्रमुख नेताओं से मुलाकत करने से पहले करीब एक सप्ताह पहले नायडू ने पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.