Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है. राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग से अपील की है कि महाराष्ट्र का चुनाव हरियाणा चुनाव की तरह न हो. उन्होंने कहा, हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दें. यहां भी पैसों का खेल हो सकता है. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है, तो उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा. EVM फुल प्रूफ नहीं है. चाहे जो भी हो सरकार बदलेगी.
महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों को लेकर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी चुनाव के लिए तैयार है. सीट बंटवारे की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी. गठबंधन सहयोगियों के बीच सुचारू समन्वय है. हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.'
'EVM फुल प्रूफ नहीं, हो सकता है पैसों का खेल'
#WATCH | Maharashtra to vote in a single phase on 20th November | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, " ...We appeal EC to not to let Maharashtra election to become like Haryana election...money game might take place...if Election Commission considers themselves unbiased, we… pic.twitter.com/eqs60XYSWo
— ANI (@ANI) October 15, 2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'राज्य की शिंदे सरकार को अपने काम से निपटने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. इसके बाद आखिरी समय में तारीखों की घोषणा की गई है. एमवीए पूरी तरह से तैयार है और भाजपा जानती है कि उन्हें महाराष्ट्र में कुछ नहीं मिलेगा. एमवीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.'
वहीं, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने चुनाव तारीखों की घोषणा पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विधानसभा का गठन 26 नवंबर से पहले होना जरूरी है. उनका मानना है कि महाराष्ट्र की जनता विकास और अच्छे कामों के लिए मतदान करेगी, और उनकी पार्टी सत्ता में वापस आएगी.
इन चुनावों के नतीजे महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करेंगे, और सभी पार्टियों ने अब अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है.