कर्नाटक का सियासी संकट: रंग लाई डीके शिवकुमार की मेहनत, बागी विधायक एमटीबी नागराज इस्तीफे पर पुनर्विचार को तैयार
बागी विधायक एमटीबी नागराज इस्तीफे पर पुनर्विचार को तैयार (Photo Credit- ANI)

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने में जुटी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी. इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज (MTB Nagaraj) अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार को तैयार हो गए हैं. कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, 'हमें साथ जीना और मरना चाहिए क्योंकि हमने पार्टी के लिए 40 सालों तक काम किया. हर परिवार में उतार चढ़ाव आते हैं. हमें सब भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.

डीके शिवकुमार ने कहा 'खुश हूं कि एमटीबी नागराज ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारे साथ रहेंगे.' बता दें डीके शिवकुमार, एमटीबी नागराज को मनाने के लिए उनके घर गए थे. नागराज से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने दावा किया कि नागराज अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने को तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सियासी संकट: कुमारस्वामी का नया दांव और सिद्धारमैया का भरोसा, क्या हासिल होगा विश्वास मत?

इस मौके पर बागी रहे विधायक एमटीबी नागराज ने कहा, 'स्थितियां ऐसी हो गई थीं कि हमने अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब डीके शिवकुमार और बाकी नेताओं ने हमसे निवेदन किया कि हम इस्तीफा वापस लें. पार्टी नेताओं के सामने अपना पक्ष रखने के बाद वे अपने फैसले पर फिर से सोचेंगे. नागराज ने कहा कि वे इस्तीफा देने वाले दूसरे विधायक के सुधाकर से भी बात करेंगे. बुधवार (11 जुलाई) को विधायक एमटीबी नागराज और के सुधाकर राव ने इस्तीफा दिया था.