नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) और एनआरसी (NRC) को लेकर जारी विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने बेहद विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा, "दीदी (ममता बनर्जी) की पुलिस ने उनलोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. क्यों कि वो उनके वोटर्स थे. लेकिन उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह गोली से मारा है. दिलीप घोष ने आगे यह भी कहा, आप यहां आएंगे… हमारा खाना खाएंगे और यहां रहकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे. क्या यह आपकी जमींदारी है? हम आपको लाठी से पिटेंगे, गोली मार देंगे, जेल में बंद कर देंगे.
दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें क्या लगता है वे जिस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्या उनके पिता की है? सार्वजनिक संपत्ति करदाताओं की है. आप (ममता) कुछ नहीं कहती, क्योंकि वे आपके वोटर हैं. असम और उत्तर प्रदेश में, हमारी सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की थी.
कुत्तों की तरह गोली से मारा है-
Dilip Ghosh, West Bengal BJP President: Didi's (Mamata Banerjee) police didn't take action against the people who destroyed public properties as they are her voters. Our govt in UP, Assam and Karnataka has shot these people like dogs. (12.1.2020) pic.twitter.com/iJegmRHXpx
— ANI (@ANI) January 13, 2020
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से सांसद हैं. रविवार को उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक कार्यक्रम में भाग लिया. इसी दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों को कुत्तों की तरह मारने की बात कही.
दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ये लोग ममता दीदी के वोटर हैं इसलिए वे कुछ नहीं करती.