Maharashtra CM News Updates: एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा; कल शाम 5.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह (Watch Video)
Photo- ANI

Maharashtra CM News Updates: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी उनके साथ मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम है, जहां तीन प्रमुख दल मिलकर सरकार बना रहे हैं.

इससे पहले महाराष्ट्र विधान भवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जहां देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद थे.

ये भी पढें: मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चुनौतीपूर्ण होगा: देवेंद्र फडणवीस

एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सब महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा."