मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चुनौतीपूर्ण होगा: देवेंद्र फडणवीस
(Photo Credits FB)

मुंबई, 4 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. फडणवीस ने बुधवार को नयी सरकार के समक्ष चुनौतियों को रेखांकित किया और कहा कि लोगों की उम्मीदों को पूरा करना असली चुनौती होगी. बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमें और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. लोगों ने हमसे जो उम्मीदें की हैं उसे पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना होगा.’’ उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से नाता तोड़ने और कांग्रेस तथा अविभाजित राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के साथ गठबंधन में सरकार बनाने का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2019 में जनादेश मिला था लेकिन ‘‘इसे छीन लिया गया’’. नागपुर के 54 वर्षीय राजनेता ने कहा, ‘‘ढाई साल हमें विपक्ष में रहना पड़ा, लेकिन एक भी विधायक ने हमें नहीं छोड़ा. हम 2022 में सत्ता में आए और अब हमने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है.’’ यह भी पढ़ें : Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- ‘सिर्फ मीडिया आकर्षण पाने के लिए यह कार्य किया’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को जिसने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया है, उसे तीसरी बार इस भूमिका में सेवा करने के लिए चुना. ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’.’’ भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की नयी महायुति सरकार 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गठबंधन की भारी जीत के बाद बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी.