दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए लॉन्च की वीडियो कॉल की सुविधा
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter/ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरूवार यानि आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) में भर्ती कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों के लिए वीडियो कॉल की सुविधा लॉन्च की. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल को कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए सौ दिन पूरे हो गए हैं. ये पहला अस्पताल था जिसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां एक दिक्कत आ रही थी कि मरीज बाहर अपने रिश्तेदारों से बात नहीं कर पाते थे, लेकिन अब वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने घर वालों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं.

राजधानी दिल्ली में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद कोरोना महामारी के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है. दिल्ली में अबतक इस जानलेवा महामारी से 2 हजार 3 सौ 65 लोगों की मौत हुई है, वहीं कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हजार 5 सौ 88 है. इसके अलावा दिल्ली में इस महामारी से अबतक 41 हजार 4 सौ 37 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर देना होगा 500 रुपये जुर्माना

बता कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 6 हजार 3 सौ 39 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हजार 3 सौ 69 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 73 हजार 7 सौ 92 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी के 4 लाख 73 हजार 1 सौ 5 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से अबतक 14 हजार 8 सौ 94 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या अब भी 1 लाख 86 हजार 5 सौ 14 है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 2 लाख 71 हजार 6 सौ 97 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.