⚡दमदार अभिनय और सच्ची घटनाओं के साथ तिहाड़ की क्रूर हकीकत को उजागर करती 'ब्लैक वारंट'
By Shiv Dwivedi
‘ब्लैक वारंट’ एक ऐसी वेब सीरीज़ है, जो भारत की सबसे बड़ी जेल, तिहाड़ के अंदर की कहानियों को उजागर करती है. विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ की कहानी सुनील कुमार गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब पर आधारित है.