दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस की ओर से राहुल-प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज करेंगे रैली
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी की तरफ से प्रचार जोरों पर है. बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सहित केंद्रीय मंत्रियो को प्रचार में उतार दिया है जबकि आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) द्वारा किये गए काम के दम पर वोट मांग रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) उतरेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जहां संगम विहार और जनकपुरा में रैली को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राजौरी गार्डन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ अमित शाह दिल्‍ली कैंट, मोतीनगर, पटेलनगर और तिमारपुर में रैली करेंगे. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह बोले-कोई झूठ बाेलने की स्‍पर्धा नहीं होती वरना केजरीवाल जी का नंबर पहला आता

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमे से आप के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें खाली हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.