नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus in India) के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कोरोना के संकट के बीच पीएम मोदी के फैसलों की देश सहित पूरी दुनिया तारीफ कर रही है.यही कारण है कि लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व के सभी नेताओं को पछाड़ दिया है. हाल ही में हुए एक सर्वे में मोदी की लोकप्रियता 68 फीसदी बताई गई है. मोदी की रेटिंग बढ़ने की सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर उनके द्वारा की गई अच्छी तैयारी है. सबसे पहले पीएम ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया। लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए उसे बढाकर 3 मई कर दिया है. इसके साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए उन्होंने विश्व के सभी देशों को एकजुट करने की पूरी कोशिश की है.
बता दें कि यह सर्वे अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट ( Morning Consult) की तरफ से किया गया है जिसमें 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की रेटिंग 68 प्रतिशत बताई गई है जो कि वर्ष 2020 की शुरुआत में 62 फीसदी थी. जबकि मॉर्निंग कंसल्ट के आंकड़ों के अनुसार सबसे कम रेटिंग जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मिली है. यह भी पढ़े-Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले आए सामने, 50 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 640 लोगों की जान चली गई है. जबकि 3,870 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वैसे देश में फिलहाल 15 हजार 474 कोरोना के एक्टिव केस हैं.