नई दिल्ली, 27 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी की चपेट में आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से निजात तब तक नहीं मिलनेवाली है जब तक उसकी वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बाजार में न आ जाए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एक एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोंडा (Gonda) में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में मृत्यु और पॉजिटिविटी रेट कम है. वैसे यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या के हिसाब से) होने के बावजूद पॉजिटिविटी और मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. हमारी मृत्यु दर और पॉजिटिविटी दर क्रमशः 1.5 फीसदी और 4.3 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: कोरोना संकट के बीच यूपी से अच्छी खबर, कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 77.33 हुआ
ANI का ट्वीट-
Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates a 300-bedded COVID-19 hospital in Gonda. He says, "Despite being the largest state (population wise) in India, positivity & mortality rates are one of the lowest in UP. Our mortality & positivity rates stand at 1.5% & 4.3% respectively." pic.twitter.com/aG1VVKANHB
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से लेकर 2012 तक प्रदेश में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने थे और 2016 से 2020 के बीच में हम लोग वर्तमान में 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दो नए एम्स बन रहे हैं.