लखनऊ, 25 अगस्त. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख 67 हजार 324 पहुंच गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Coronavirus Updates in Uttar Pradesh) से अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि राज्य में कोरोना से रिकवरी (Recovery Rate) का प्रतिशत बढ़कर 73.33 हो गया है. यह जानकारी यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5124 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 49575 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,44,754 हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 73.33 हो गया है. अभी तक कुल 3059 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 4,336 नए मामले आए सामने, सूबे में COVID-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 50,242 पहुंची
ANI का ट्वीट-
कल प्रदेश में 1,21,253 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 47,96,488 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 https://t.co/6PBOrC9X39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2020
उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 1,21,253 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 47,96,488 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. साथ ही आरोग्य सेतु एप से जिनको अलर्ट जारी हुआ है उनमें से 9,99,421 लोगों को राज्य मुख्यालय से कॉल किया जा चुका है. ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं. अब तक प्रदेश के 41950 लोगों को इससे लाभ मिला है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की एक्सटर्नल मॉनिटरिंग कराई गई. इससे पता चलता है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार हुआ है। 29213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स को टीम के द्वारा कॉन्टेक्ट किया गया.