मुंबई: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है. अधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इस महामारी ने अब तक सात जिंदगियां छीन ली है. देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच 26 मार्च को सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव पर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) जानलेवा वायरस के खतरे के चलते राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) टाल सकता है.
कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है. गुजरात में कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली, विपक्ष के हंगामे पर बोले- वे जल्द करेंगे स्वागत
हालांकि चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. वहीं अभी तक कोई अधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है. 18 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 17 राज्यों में 26 मार्च को चुनाव कराये जाने की घोषणा की थी.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 23 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और संक्रमण के चलते पूरे देशभर में सात लोगों की मौत हुई है. कुल 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से सामने आए मामलों में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद केरल में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है. (एजेंसी इनपुट के साथ)