Fact Check: क्या हुमा कुरैशी को डेट कर रहे हैं शिखर धवन? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे की असली सच्चाई
Photo- Facebook/@kalambaziadda

Is Shikhar Dhawan Dating Huma Qureshi: सोशल मीडिया पर शिखर धवन और बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के बीच रिश्ते की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन अफवाहों को बल तब मिला जब दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं. इन तस्वीरों में दोनों को नजदीकी पलों में दिखाया गया, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि वे डेटिंग कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी शादी की अफवाह भी उड़ा दी. लेकिन, जब इस मामले की गहराई से जांच की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

दरअसल, 2023 में धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ थी, जिसके बाद उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई. तलाक के बाद, उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आने लगीं, जिसमें हुमा कुरैशी के साथ रिश्ते की खबरें भी शामिल थीं.

ये भी पढें: Fact Check: क्या शिखर धवन ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी से शादी कर ली है? जानिए वायरल ‘AI जनरेटेड’ तस्वीर की असली सच्चाई

क्या शिखर धवन और हुमा कुरैशी शादीशुदा हैं?

आखिर क्या है हकीकत?

जब इन तस्वीरों की सच्चाई सामने आई, तो पता चला कि ये तस्वीरें AI जेनरेटेड और डॉक्टर्ड थीं. ना तो शिखर धवन और ना ही हुमा कुरैशी ने इन अफवाहों की पुष्टि की. उनके प्रतिनिधियों ने भी इन सभी दावों को खारिज कर दिया. इन डॉक्टर्ड तस्वीरों ने पब्लिक में भ्रम फैलाया, लेकिन सच्चाई यह है कि शिखर धवन और हुमा कुरैशी के बीच कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है. दोनों अपने-अपने करियर और निजी जिंदगी में व्यस्त हैं.

फिल्म डबल XL के सेट पर मिले थे हुमा और धवन

हुमा कुरैशी और शिखर धवन की मुलाकात 2022 की फिल्म डबल XL के सेट पर हुई थी, जिसमें धवन ने एक कैमियो किया था. उनकी यह मुलाकात पूरी तरह से पेशेवर थी. हुमा की निजी जिंदगी की बात करें तो वह वर्तमान में अपने एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ रिश्ते में हैं. वे दोनों सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भी एक साथ देखे गए थे.

AI जेनरेटेड तस्वीरों का प्रभाव

AI टेक्नोलॉजी की बढ़ती लोकप्रियता ने पब्लिक फिगर्स के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. शिखर धवन और हुमा कुरैशी की तस्वीरों की तरह, मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की तस्वीरें भी हाल ही में गलत तरीके से इस्तेमाल की गई थीं. इस घटना ने दिखाया कि तकनीक कैसे गलत सूचनाओं को फैलाने का माध्यम बन सकती है. ऐसी अफवाहों से बचने के लिए जरूरी है कि हम सोशल मीडिया पर देखी गई हर चीज पर तुरंत भरोसा न करें और सच्चाई की जांच करें.