Jalgaon Clashes Update: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसे गुरुवार सुबह 6 बजे हटाया जाएगा. घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें पलाधी गांव में डेरा डाले हुए हैं. घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बता दें, मंगलवार रात को दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 15 दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई.
पुलिस ने बताया कि इस झड़प के सिलसिले में 20-25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जलगांव हिंसा में 7 लोग गिरफ्तार
#WATCH महाराष्ट्र: जलगांव के पलाधी गांव में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प पर एडिशनल SP कविता नेरकर ने कहा, "कल रात दो समूहों के बीच झड़प हुई। कुछ वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई... 20-25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पलाधी गांव में… pic.twitter.com/EfCzG4SOxS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
मामूली बात पर हुआ था विवाद
महाराष्ट्र के जलगांव में बवाल, हॉर्न बजाने पर मंत्री के ड्राइवर से विवाद; आगजनी और हिंसा के बाद तनाव pic.twitter.com/6IyRUiQcNO
— Ajay Kumar Dwivedi (Journalist) (@AjayDwi65357304) January 1, 2025
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस अराजकता के लिए राज्य के मंत्री गुलाब राव पाटिल जिम्मेदार हैं. वहीं, शिवसेना एमएलसी और प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने घटना की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जांच से यह पता चलना चाहिए कि क्या मंत्री गुलाब राव पाटिल और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा था.
स्थिति सामान्य करने की कोशिश
पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से स्थिति अब नियंत्रण में है. एडिशनल एसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में कर्फ्यू गुरुवार सुबह 6 बजे हटा लिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की सच्चाई उजागर करेगी.