Aligarh Shocker: यूपी के अलीगढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक को फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी लड़की से प्यार करना महंगा पड़ गया. दरअसल, बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी गांव निवासी 20 वर्षीय बादल बाबू को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बादल बाबू का फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते को निभाने के लिए वह बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान पहुंच गया.
इसकी वजह से वह माशूका तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन जेल की सलाखें जरूर नसीब हो गईं. परिवार को इसकी जानकारी करीब दो महीने बाद मिली. अब परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.
20 साल का युवक पहुंचा पाकिस्तान
🔘20 साल का युवक पहुंचा पाकिस्तान
🔘युवक को वापस लाने के लिए परिवार परेशान
🔘परिवार ने मोदी सरकार से लगाई गुहार
🔘दीपावली की रात से युवक की नहीं मिली कोई सूचना#aligarh #pakistan @aligarhpolice pic.twitter.com/yYruEN1gzx
— JMD NEWS (@jmdnewsflash) January 1, 2025
युवक को वापस लाने के लिए परिवार परेशान
#अलीगढ़ के बादल बाबू (22साल) दिल्ली की फैक्ट्री में मुलाजिम थे. फेसबुक पर पाकिस्तानी लड़की से प्रेम हो गया.
बादल बाबू ठहरे पक्के आशिक.. सो इश्क निभाने के लिए बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान की सरहद में कूद गए
करीब 2 महीने बाद फैमिली को इत्तिला हुई है कि बादल बाबू पाकिस्तान… pic.twitter.com/G3kNelNKaN
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 1, 2025
सरकार से बेटे को सुरक्षित लाने की गुहार
बादल बाबू के घरवालों ने बताया कि उनका लड़का दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करता था. दीपावली के समय बादल दिल्ली कहकर घर से निकला था और तब से नहीं लौटा. कुछ दिन पहले उसने वीडियो कॉल पर घरवालों से बात की थी, लेकिन अपनी लोकेशन का खुलासा नहीं किया. परिजनों का कहना है कि भारत सरकार को तुरंत कार्रवाई कर बादल बाबू को वापस लाना चाहिए.
प्रेम प्रसंग की बात से इनकार
परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है, लेकिन पड़ोसियों और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला सीमा हैदर पार्ट-2 की कहानी बन सकता है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले में स्थानीय प्रशासन परिजनों से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी जुटा रहा है. फिलहाल, भारतीय दूतावास या पाकिस्तान से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.