पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली, विपक्ष के हंगामे पर बोले- वे जल्द करेंगे स्वागत
रंजन गोगोई (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश के पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने आज राज्यसभा (Rajya Sabha) के सांसद की शपथ ली. गोगोई जब शपथ ले रहे थे तब कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस, वामदलों आदि सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट भी कर लिया. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया. गोगोई ने शपथ लेने के बाद सभी सदस्यों से हाथ जोड़कर नमस्ते भी कहा. उल्लेखनीय है कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने उन्हें मनोनीत किया है. इस फैसले के बाद से ही विपक्ष पूरी तरह सरकार पर हमलावर है.

बता दें कि सदन से बाहर विपक्ष की नारेबाजी उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उनका स्वागत करेंगे.विपक्ष के हंगामे पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है. गोगोई ने अंग्रेजी में शपथ ली. यह भी पढ़े- पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

ANI का ट्वीट-

वही रंजन गोगोई ने जब राज्यसभा के लिए नामांकित हुए थे तो उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति द्वारा मुझे राज्यसभा भेजने के इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं. हालांकि कि बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था इसका सवाल ही नहीं उठता है. रंजन गोगोई देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश थे. वे 3 अक्टूबर 2018 से 17 नवंबर 2019 तक इस पद पर रहे हैं.