Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team, 2nd Test Match 2025: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 2 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच (Test Match) ड्रा पर समाप्त हुआ था. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के कंधों पर हैं. जबकि, अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match 2025 Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 135.2 ओवरों में 586 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 197 ओवरों में 699 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी जिम्बाब्वे की टीम 34 ओवर में 142 रन बनाए.

मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. जिसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम दूसरे मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरेगी और मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने की कोशिश करेगी. सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सीन विलियम्स ने 154 रन की शानदार पारी खेली थीं. इसके अलावा क्रेग एर्विन और ब्रायन बेनेट ने भी शतकीय पारी खेली थी. अफगानिस्तान के रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने दोहरा शतक और अफसर जजई ने शतकीय पारी खेली थी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (ZIM vs AFG Head To Head Record)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल तीन टेस्ट मैच खेले गए है. इस दौरान दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, एक मैच ड्रा पर खत्म हुआ हैं.

पिच रिपोर्ट (ZIM vs AFG Match Pitch Report)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो में खेला जाएगा. बुलावायो की क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर पहले तीन दिन यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा. इस पिच पर औसत पहली पारी स्कोर 500 रन से ज्यादा तक जा सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को भी मदद मिल सकती हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को इस पिच से बहुत उम्मीद नहीं होगी. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं, क्योंकि शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल रहेंगी.

मौसम का हाल (Weather Update)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो में खेला जाएगा. मैच के पहले दिन बुलावायो में मौसम ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा. थंडरशॉवर्स की वजह से मैच में रुकावट आ सकती है. खासकर तीसरे और चौथे दिन बारिश होने की पूरी संभावना हैं. हालांकि, शुरुआती दिनों में खेल सुचारू रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

जिम्बाब्वे: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन करन, ताकुद्ज़वनाशे कैटैनो, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), डियोन मायर्स, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्याम्हुरी, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा.

अफगानिस्तान: अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अताल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), एएम ग़ज़नफर, अफसर ज़जई (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह ओमरजई, शाहिदुल्लाह कमाल, नविद ज़द्रान, जिया-उर-रहमान, जहीर खान.