अयोध्या में भव्य राम मंदिर चाहती है कांग्रेस पार्टी, बंद होनी चाहिए राजनीति: सचिन पायलट 
सचिन पायलट (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरूवार को झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर का मसला उठाया. उनके इस बयान के बाद अब राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राम मंदिर (Ram Temple) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शाह ने कहा था कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. देश के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऐतिहासिक फैसला किया है, ऐसे में अयोध्या में आसमान छूता राम मंदिर बनेगा.

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाए. लगातार अयोध्या मामले में को लेकर हो रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति अब बंद होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सर्वोच्य न्यायलय का फैसला सभी को स्वीकार है. यह भी पढ़े-अमित शाह बोले- कांग्रेस रोड़े अटका रही थी, अब बनेगा आसमान छूता भव्य राममंदिर

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आगे कहा कि जो निर्णय आया है अच्छा है सबने स्वागत किया है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि एक भव्य मंदिर वहां पर बने. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि सरकार की योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है और संगठन के कार्यकर्ताओं ने काम किया है.

गौरतलब है कि राज्य में 49 नगर निकायों के चुनाव में कांग्रेस को 20 में स्पष्ट बहुमत मिला है जबकि पार्टी नेताओं का कहना है कि निर्दलीयों को साथ लेकर वह कम से कम 30 जगह बोर्ड बना लेगी.